आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को जिले के जवाजा थाना क्षेत्र के रामपुरा गुंदा में एक खेत पर दबिश देकर अवैध और मिलावटी शराब पकड़ी। वहीं आरोपी आबकारी टीम के पहुंचने पर मौके से फरार हो गया। मौके से बड़ी मात्रा में शराब के साथ मिलावट के उपकरण भी जब्त किए गए।
आबकारी अधिकारी हरस्वरूप सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि रामपुरा गुंदा में सुरेश सिंह रावत अपने खेत में रखवाली की आड़ में अवैध रूप से शराब में मिलावट का काम कर रहा है। मामले की पुष्टि के बाद शनिवार तड़के सुरेश सिंह के खेत पर दबिश दी गई। टीम को देखते ही सुरेश कुछ सामान लेकर खेत में दूसरे रास्ते से फरार हो गया। टीम को मौके पर 96 पव्वे नकली देशी शराब, 28 पव्वे नकली अंग्रेजी शराब के साथ ही 270 नकली ढक्कन, 700 से ज्यादा खाली पव्वे, अरूणाचल प्रदेश में निर्मित शराब की खाली बोतलें भी मिली। इसके साथ ही खाली कार्टन और उनको पैक करने की टेप भी मिली। जिन्हे भी जप्त कर लिया गया। जप्त शराब और उपकरण की मार्केट वैल्यू करीब 1 लाख रुपए है।
जानकारी अनुसार, आबकारी प्रहराधिकारी हरस्वरूप सिंह, सिपाही अनवर काठात, करण सिंह, रामनिवास, गिरधारी सिंह और राजूसिंह की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं अंग्रेजी शराब दुकानों की जांच में आबकारी वृताधिकारी पोखरलाल गहलोत, एएसआई मनोहर सिंह, सिपाही विजय सिंह शामिल रहे।